जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और अपनी खीझ मिटाने के लिए उसने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने के साथ ही कारोबार पर पाबंदी लगाई है। पाकिस्तान ने कश्मीर मसले पर दखल देने के लिए मुस्लिम देशों से गुहार लगाई थी लेकिन कोई भी देश उसकी मदद के लिए सामने नहीं आया है। कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन हासिल होता न देख पाकिस्तान अपने 'सदाबहार मित्र' चीन के पास गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शुक्रवार को बीजिंग पहुंचे। समझा जाता है कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर चीन के समक्ष मिन्नतें करेगा और बीजिंग को भारत के खिलाफ उकसाएगा।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड एवं आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (JUD) के प्रमुख हाफिज सईद को गुजरांवाला अदालत ने दोषी करार दिया है। इस केस को पाकिस्तान के गुजरात में स्थानांतरित किया गया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है। अभी हाल ही में गुजरांवाला स्थित आतंक रोधी न्यायालय (ATC) ने हाफिज सईद की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी। इससे पहले भी अदालत ने हाफिज सईद की न्यायिक हिरासत सात दिन के लिए बढ़ाई थी।
पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग ने इमरान खान सरकार से अपने परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के पाकिस्तान में भी हालात ठीक नहीं है। भारत सरकार के इस कदम से पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान ने आज नेशनल असेंबली और सीनेट का संयुक्त सत्र (joint parliamentary session) की आपात बैठक बुलाई है।
जैसा की हाल के हफ्तों में शांति के प्रयास तेज हुए हैं, इसलिए जमीन पर भी संघर्ष चल रहा है।' अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र(UN) के विशेष प्रतिनिधि तादामिची यामामोटो का ये बयान ये बताने के लिए काफी है कि अफगानिस्तान में आने वाले दिनों में शांति की स्थापना हो जाएगी लेकिन फिलहाल वहां संघर्ष अपने चरम पर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक बार फिर पाकिस्तान भारत के बीच चल रहे कश्मीर विवाद को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर विवाद को हल करना भारत और पाकिस्तान निर्भर करता है। हालांकि दोनों देश चाहते हैं तो मैं इसमें हस्तक्षेप करने को तैयार हूं। विवाद हल करने के लिए हमारी मध्यस्थता पूरी तरह भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि अगर दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसी देश इस दशकों पुराने मुद्दे को हल करने में मदद मांगते हैं तो हम उनकी मदद करते।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि जितनी जल्दी हो सके वो अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका को युद्ध में शामिल नहीं होना चाहिए था. डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन अफगानिस्तान युद्ध का राजनीतिक समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका के विशेष दूत जैलमे खलीलजाद तालिबान के साथ बातचीत कर रहे हैं.
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कहा गया है कि आतंकवादी संगठन अलकायदा कमजोर नहीं हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से संचालित लश्कर-ए-तैयबा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी समुहों के साथ उसका सहयोग जारी है। यूएन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अलकायदा के सरगना अयमन मुहम्मद अल-जवाहिरी की सेहत और उसके बाद संगठन के काम करने के तरीके को लेकर अभी भी संदेह है।
पाकिस्तान के कई हिस्सों में लगातार बारिश से हाल बेहाल हो गया है। यहां अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चों और एक महिला सहित सात लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को दो बच्चों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
अमेरिका पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 प्रोग्राम की 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए सपोर्टिंग स्टाफ पाकिस्तान भेजेगा। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने पाकिस्तान को लड़ाकू विमान F-16 की सैन्य बिक्री की मंजूरी दे दी है। ये सौदा 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर का है। बता दें कि F-16 वही लड़ाकू विमान है जिसकी मदद से पाकिस्तान ने इस साल बालाकोट स्ट्राइक के बाद भारत पर हमले की कोशिश की थी और भारतीय वायुसेना ने उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया था।
ईरान द्वारा होरमुज जलसंधि में 18 जुलाई को जब्त किए गए ब्रिटिश तेल टैंकर स्टेना इंपेरो पर सवार चौथा इंजीनियर गोविंद नाइक सुरक्षित है और उसने गोवा में रह रहे परिवार से बात भी की है. यह जानकारी उसके पिता सुरेश नाइक ने दी.नाइक ने गुरुवार को चिकलिम को बताया कि गोविंद 16 जुलाई को दुबई बंदरगाह पर स्टेना इंपेरो में सवार हुआ था, इसके दो दिनों के बाद ईरानी रिपब्लिक गार्ड कॉर्प्स द्वारा तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया.